उत्तराखंड के चमोली जिले में बद्रीनाथ धाम के पास हुआ हिमस्खलन एक बड़ी त्रासदी बन गया है. माना गांव के निकट हुए इस हादसे में 57 मजदूर दब जाने की खबर है, जिनमें से अब तक 16 को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि 41 मजदूरों की तलाश जारी है. भारतीय सेना, आईटीबीपी, बीआरओ और एसडीआरएफ की टीमें तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं, लेकिन भारी बर्फबारी और दुर्गम इलाके के चलते बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं. इस गंभीर स्थिति पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित स्थानीय प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए हैं.