scorecardresearch
 

चारधाम यात्रा में बढ़ती मौतें! अब तक 89 श्रद्धालुओं की गई जान, केदारनाथ में सबसे अधिक 41 मौतें

चारधाम यात्रा के दौरान अब तक 89 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जिनमें सबसे ज्यादा 41 मौतें केदारनाथ में हुईं. मौतों के कारणों में थकान, बीमारी और सड़क हादसे शामिल हैं. अब तक 22 लाख से अधिक यात्री चारधाम पहुंच चुके हैं. 6 जून को ही 4 मौतें दर्ज हुईं. वहीं, सड़क हादसों में 29 घायल और 1 की मौत हुई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

चारधाम यात्रा के दौरान मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ताजा रिपोर्ट के अनुसार अब तक यात्रा में 89 यात्रियों की जान जा चुकी है. इनमें से 76 की मौत का कारण अत्यधिक थकान, स्वास्थ्य समस्याएं और अन्य कारण बताए गए हैं. जबकि 4 लोगों की रास्ते में तबीयत बिगड़ने से मौत हुई है. 9 अन्य मौतों में गंगोत्री हेली हादसा भी शामिल है.

Advertisement

केदारनाथ में सर्वाधिक मौतें

अब तक सबसे ज्यादा 41 यात्रियों की मौत केदारनाथ धाम में हुई है. इसके बाद बद्रीनाथ में 18, यमुनोत्री में 16 और गंगोत्री में 14 मौतों की पुष्टि हुई है. यात्रियों की सबसे अधिक भीड़ केदारनाथ में देखने को मिल रही है, जहां अब तक 8 लाख 16 हजार 50 लोग पहुंच चुके हैं.

यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा में अब तक 22 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे, 83 की मौत, केदारनाथ में सबसे ज्यादा भीड़

अब तक के कुल आंकड़े

चारधाम यात्रा में अब तक 22 लाख 23 हजार 742 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. इनमें बद्रीनाथ में 6 लाख 3 हजार 969, यमुनोत्री में 3 लाख 77 हजार 429 और गंगोत्री में 3 लाख 79 हजार 114 श्रद्धालु शामिल हैं.

6 जून की स्थिति

6 जून को कुल 78 हजार 876 यात्रियों ने चारधाम में दर्शन किए. इनमें बद्रीनाथ में 23 हजार 729, केदारनाथ में 24 हजार 871, गंगोत्री में 13 हजार 117, यमुनोत्री में 9 हजार 880 और हेमकुंड साहिब में 7 हजार 189 यात्री शामिल थे. इसी दिन 4 और यात्रियों की मौत हुई.

Advertisement

सड़क हादसे भी चिंताजनक

यात्रा के दौरान अब तक सड़क दुर्घटनाओं में 1 व्यक्ति की मौत और 29 लोग घायल हो चुके हैं. टिहरी जिले में सबसे ज्यादा 11 लोग घायल हुए. उत्तरकाशी से 6, चमोली से 5, बागेश्वर से 4 और रुद्रप्रयाग से 3 घायलों की पुष्टि हुई है. रोज 19 से अधिक वाहन पहुंच रहे हैं, जिससे भीड़ और जोखिम लगातार बढ़ रहा है. प्रशासन स्वास्थ्य और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement