प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दौरे पर हैं. शुक्रवार को दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री केंद्रीय विद्यालय के बच्चों के साथ योग करेंगे. PM मोदी केंद्रीय विद्यालय, मसूरी के 33 विद्यार्थियों के साथ योग करेंगे.
इससे पहले गुरुवार को पीएम ने मसूरी के ही लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. मोदी ने अपने दौरे की शुरुआत अकादमी में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके की जिसके बाद उन्होंने परिसर में पौधारोपण किया और प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों के साथ चर्चा की.
Interacted with officer trainees of the 92nd Foundation Course at the Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration in Mussoorie. pic.twitter.com/4gZeXSO6ts
— Narendra Modi (@narendramodi) October 26, 2017
गौरतलब हाल ही में पीएम मोदी उत्तराखंड के दौरे पर गए थे. केदारनाथ के कपाट बंद होने से पहले पीएम ने केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की थी. मोदी ने केदारपुरी के जीर्णोद्धार की शुरुआत भी की थी.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल के बाद ही 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की मान्यता दी गई है. PM इससे पहले भी कई मौकों पर बच्चों के साथ योगा परफॉर्म कर चुके हैं.