scorecardresearch
 
Advertisement

यूपी कांग्रेस के मीड‍िया कॉर्ड‍िनेटर क्यों पार्टी से गए न‍िकाले, खुद उनसे ही जान‍िए

यूपी कांग्रेस के मीड‍िया कॉर्ड‍िनेटर क्यों पार्टी से गए न‍िकाले, खुद उनसे ही जान‍िए

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों ने बीजेपी को सत्ता दिलाई और समाजवादी पार्टी को विपक्ष दिया. लेकिन साथ ही इन नतीजों ने कांग्रेस के लिए भी एक संदेश दिया. बता दें कि कांग्रेस यूपी में सिर्फ दो सीटों पर सिमट कर रह गई. जिस पार्टी ने देश में सबसे ज्यादा और प्रचंड तरीके से राज किया आज वो दो सीटों पर आ सिमटी. लेकिन इस सबके बीच यूपी कांग्रेस के मीड‍िया कॉर्ड‍िनेटर जीशान हैदर को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. इसको लेकर आजतक संवाददाता संतोष कुमार शर्मा ने जीशान हैदर से बातचीत की है. देखिए ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement