scorecardresearch
 
Advertisement

कौन हैं बच्चें से रूठने वाली टीचर विशाखा त्रिपाठी, आजतक पर देखें खास बातचीत

कौन हैं बच्चें से रूठने वाली टीचर विशाखा त्रिपाठी, आजतक पर देखें खास बातचीत

प्रयागराज की टीचर विशाखा त्रिपाठी, जिनके रूठने पर बच्चे ने प्यार से किस लेकर मनाया था. टीचर विशाखा त्रिपाठी ने बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहा बच्चा एलकेजी का छात्र अथर्व सिंह है और विशाखा उस क्लास की क्लास टीचर हैं. जिस दिन ये वीडियो बनाया गया है उस दिन क्लास में एक्टिविटी का पीरियड चल रहा था. उसी वक्त अथर्व शैतानी कर रहा था. इसको लेकर टीचर नाराज हो गईं थीं और उससे बात न करने की बात कही.

Advertisement
Advertisement