अनलॉक के बाद वाराणसी की सब्जी मंडी में मचे गदर पर लगाम लगाने वाला कोई नहीं है. शहर को अनलॉक हुए अभी दो दिन ही हुए हैं कि कोरोना के सारे नियमों को ताक पर रख दिया गया है. ये हाल उस वाराणसी का है जहां कुछ दिनों पहले ही कोरोना से त्राहि-त्राहि मची थी और अब देखिए ऐसा लग रहा है जैसे कोरोना का कोप कभी इस इस शहर ने देखा ही नहीं. मंगलवार को जहां शहर के संकटमोचन मंदिर में दर्शन के लिए आए लोगों की आपाधापी में कोरोना के नियम टूट गए. वहीं अगले दिन सब्जी मंडी में मास्क और सामाजिक दूरी के नियमों की धज्जियां उड़ गईं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
A massive crowd gathered at a vegetable market in Varanasi, flouting all covid protocols, just days after the Yogi Adityanath government in Uttar Pradesh announced relaxations in the five-level ‘Unlock’ plan. A large number of people with no social distancing and some of them even without masks were seen at the market place.