दिल्ली में भारी बारिश का कहर जारी है. जब जब नाले नाली तक साफ करने में सरकारों का अधर्म हावी होता है बारिश सच्चाई सामने लाने के लिए कुछ ही घंटे में तेज हो जाती है. सवाल ये है कि अब नजरें भी ना मिलाने की हालत में जिन मंत्रियों, अधिकारियों को बारिश छोड़ जाती हैं, वो अब शहरों के विकास के नाम पर हुए गड़बड़झाले को स्वीकार करेंगे? उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर से जो दिल्ली से सटा है और जहां नियुक्ति के लिए लखनऊ तक पैरवी चलती है, जहां चंद घंटे की बारिश ने सीधे अधिकारियों के अधर्म का सच बेपर्दा कर दिया है. देखें ये रिपोर्ट.
Incessant rains have triggered waterlogging in many areas of Delhi. Gautam Buddha Nagar is facing the same problem. DM Office is also submerged into rainwater. Watch this video.