समाजवादी पार्टी के संरक्षक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज दोपहर को उनके पैतृक गांव सैफई में अंतिम संस्कार होगा. उनके पार्थिव शरीर को सुबह 10 बजे से अंतिम दर्शन के लिए सैफई मेला ग्राउंड के पंडाल में रखा जाएगा. करीब 3 बजे राजकीय सम्मान से उनका अंतिम संस्कार होगा. 'धरतीपुत्र' मुलायम सिंह यादव को आखिरी विदाई देने पहुंचे कई दिग्गज नेता. एसपी महासचिव रामगोपाल यादव जो मुलायम सिंह यादव के काफ करीबी माने जाते हैं. वे भी नम आंखों से विदाई देने पहुंचे. आजतक से बातचीत में मुलायम सिंह यादव के बारे में जिक्र करते हुए वे भावुक हो उठे. देखें ये वीडियो.