scorecardresearch
 
Advertisement

UP में माफियाओं पर कानून की कार्रवाई, बुलडोजर से ध्वस्त हो रही अवैध कमाई की हवेली

UP में माफियाओं पर कानून की कार्रवाई, बुलडोजर से ध्वस्त हो रही अवैध कमाई की हवेली

बड़े से बड़े माफिया डॉन के खिलाफ जारी है उत्तर प्रदेश में कानून का भूकंप. ऐसा भूकंप जो अपराधियों की आर्थिक, सामाजिक, शारीरिक, मानसिक ताकत को ध्वस्त कर दे रहा है. फरार भू माफिया बदन सिंह जो बाद में सुपारी किलर बना, उसके आतंक की दीवारों को मेरठ में गिराया गया. जो डॉन बाहर लिखवा कर रखता था बाहरी व्यक्तियों का आना मना है, उसकी गुंडई के दम पर कमाई गई गैरकानूनी ताकत को पुलिस ने मोहल्ले में सबके सामने ढहा दिया. वर्षों तक उत्तर प्रदेश में तमाम सरकारों के राज में बदन सिंह बद्दों इतना बड़ा हो गया कि कभी उसतक क्या उसकी अवैध कोठी तक पर किसी ने निगाह टेढी नहीं की. लेकिन यूपी में करीब 200 दिन से चल रहे ऑपरेशन क्लीन के तहत कानून में छेद करने वाले बाहबुली की कोठियों में इतना छेद प्रशासन ने कर दिया कि अब वो सोच नहीं पाएगा कि इसे हवेली कहें या मलबा ? ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

A palatial mansion of Uttar Pradesh’s most wanted fugitive don Badan Singh Baddo was razed by the Meerut Development Authority on Thursday. Baddo carries a bounty on his head and is wanted in more than many cases. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement