scorecardresearch
 
Advertisement

SC का दरवाजा खटखटाएगी योगी सरकार, देखें लॉकडाउन लगाने से क्यों किया इनकार

SC का दरवाजा खटखटाएगी योगी सरकार, देखें लॉकडाउन लगाने से क्यों किया इनकार

दिल्ली में लॉकडाउन लगा गया है लेकिन यूपी सरकार इसके खिलाफ है. कल हाइकोर्ट ने 5 शहरों में लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया लेकिन योगी सरकार इसके लिए कतई तैयार नहीं है. अदालत के फैसले के खिलाफ आज योगी सरकार सुप्रीम कोर्ट का रूख कर रही है. हाइकोर्ट की फटकार यूपी सरकार को नागवार गुजरी. आज योगी सरकार सबसे बड़ी अदालत का रूख कर रही है. यूपी सरकार की अपनी दलील है. सरकार का कहना है कि लॉकडाउन समाधान नहीं है. जीवन के साथ आजीविका का भी ख्याल रखना होगा इसलिए संपूर्ण लॉकडाउन अभी नहीं लगेगा. देखें

Lockdown has come into effect in the country's capital Delhi, but the Yogi Adityanath government in Uttar Pradesh is against it. Yesterday, the Allahabad High Court ordered lockdown in 5 cities, but the Yogi government is not at all willing. The Yogi government is today approaching the Supreme court against the court's decision.

Advertisement
Advertisement