scorecardresearch
 
Advertisement

Chandauli: 'कितना मारा है हमारी बेटी को, सब वीडियो में रिकॉर्ड', कन्हैया यादव ने बयां किया दर्द

Chandauli: 'कितना मारा है हमारी बेटी को, सब वीडियो में रिकॉर्ड', कन्हैया यादव ने बयां किया दर्द

यूपी के चंदौली में हिस्ट्रीशीटर कन्हैया यादव की बेटी निशा (21 साल) की मौत के मामले में अब उसके पिता ने यूपी पुलिस पर हत्या करने का आरोप लगाया है. आज तक से बात करते हुए कन्हैया यादव ने कहा कि पुलिसवालों ने पहले मेरी बेटी को बेरहमी से मारा और फिर हत्या कर लाश को कमरे में लटका कर भाग गए.वहीं अपने बचाव में कन्हैया यादव ने कहा, 'मेरे खिलाफ सभी केस फर्जी हैं, मैं कोई खनन माफिया नहीं हूं, मेरे पास बालू की दुकान का लाइसेंस है, जीएसटी अदा करता हूं. सिर्फ पुलिस ने वसूली के लिए मेरे ऊपर केस दर्ज किया है.'

Advertisement
Advertisement