scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल होने पर गहराया सस्पेंस! देखें क्या बोले अफसर

Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल होने पर गहराया सस्पेंस! देखें क्या बोले अफसर

ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट के कोर्ट में पेशी के आसार फिलहाल कम हैं. सहायक कोर्ट कमिश्नर ने कहा है कि वो कुछ और वक्त मांगेंगे. वहीं स्पेशल कमिश्वर ने बयान दिया है कि वो आज ही सर्वे रिपोर्ट पेश करेंगे. ज्ञानवापी सर्वे में वजू खाने के पास शिवलिंग मिलने के दावे को लेकर तकरार चल रही है. हिंदू पक्ष के वकील ने वीडियो दिखाकर अपने दावों की पुष्टि की है, लेकिन मुस्लिम पक्ष ने उसको महज एक पुराना फव्वारा बताया है. देखें ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल होने को लेकर क्या बोले अफसर. 

The probability of the Gyanvapi survey report submission in the court is less currently. The Assistant Court Commissioner has said that he will ask for some more time, while the Special Commissioner has given a statement that he will present the survey report today itself. See what is being said about the filing of the Gyanvapi survey report in court.

Advertisement
Advertisement