scorecardresearch
 
Advertisement

'इस तरह बात करोगे तो नुकसान उठाओगे', गुहार लगाते शख्स से बोले बीजेपी विधायक

'इस तरह बात करोगे तो नुकसान उठाओगे', गुहार लगाते शख्स से बोले बीजेपी विधायक

फिरोजाबाद में डेंगू से मरने वालों की संख्या 50 पहुंच गई है. फरोजाबाद के 100 शैया अस्पताल में फिलहाल 380 बच्चे भर्ती हैं. लेकिन इस संकट के बीच फिरोजाबाद सदर के विधायक का एक ऐसा बयान है जिसने इंसानिय़त को शर्मसार कर दिया है. अपने बीमार बेटे के इलाज में हो रही दिक्कत की शिकायत लेकर एक शख्स जब विधायक के सामने गिड़गिड़ा रहा था तो विधायक ने उसे नसीहत दे डाली कि इस तरीके से बात करने से उसका नुकसान हो जाएगा. विधायक जी को जैसे पता चला कि उनके आस-पास कैमरे हैं, उन्होंने अपने सुर बदल लिए. देखें वीडियो.

In addition to the ongoing COVID-19 pandemic and an uptick of malaria cases across the country, an unknown disease has killed more than 50 people in Uttar Pradesh. Amid this unknown fever killing people, BJP MLA was seen threatening a man who was complaining about bad arrangements in a hospital.

Advertisement
Advertisement