बात उस वायरल वीडियो की जिसने वाराणसी के लोगों के रातों की नींद उड़ा रखी है. सूरज ढलते ही वाराणसी की वीडीए कॉलोनी में खौफ पसर जाता है, वजह हैं सोशल मीडिया पर वायरल छत पर भूतों के टहलने का वाडियो. वायरल वीडियो के चलते भूतों का डर ऐसा है कि कई बच्चे बीमार पड़ गए. खौफ के चलते स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत तक की, आखिर वाराणसी में भूतों वाले वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है, देखें.