योगी सरकार के लिए बडी चुनौती यूपी में धार्मिक सदभाव बनाए रखने की है. रामनवमी पर यूपी में उपद्रव के कुछ मामले सामने आए थे इसलिए अब योगी सरकार ने मुस्तैदी बढ़ा दी है. 3 मई को ईद और अक्षय तृतीया एक साथ है. योगी सरकार ने अघिकारियों को इस दिन खास एहतियात रखने की हिदायत भी दी है. योगी जानते हैं उनकी सरकार को परखने की पहली कसौटी कानून-व्यवस्था ही होगी. वो जानते हैं विपक्ष पर जो सवाल उनकी तरफ से उठाए गए. वो उनकी सरकार पर भी लागू होंगे. इसलिए ब्लॉक से मंडल तक के अफसरों को हिदायत दी गई है. देखें वीडियो.
For Yogi government it is a big challenge and very important to maintain law and order in Uttar Pradesh on festivals. Watch this video to know How they are going to maintain peace on May 3rd.