यूपी की इल्लीगल प्रॉपर्टीज के लिए Lucknow Development authority ने एक नया तरीका निकाला है. Lucknow Development authority ने एक ऐसा एप बनाया है जिसकी मदद से सारी इल्लीगल प्रॉपर्टीज पर नजर रखी जा सकती है. इसे Lucknow Development authority ने तैयार किया है. इस एप का नाम दृष्टि एप है, जिससे किसी भी इल्लीगल प्रॉपर्टीज की समय-समय पर नजर रखी जाएगी. जो भी अधिकारी किसी इल्लीगल प्रॉपर्टीज का दौरा करेगा तो वो उसे एप पर समय-समय पर अपडेट करता रहेगा. देखें वीडियो.