यूपी के लखनऊ के बंगाली टोला में शिक्षिका सुशीला त्रिपाठी पर उनके ही पिटबुल 'ब्राउनी' ने हमला कर दिया था. ये तब हुआ जब पिटबुल की मालकिन उसे वाक के लिए ले जा रहीं थी. इस हमले के बाद अब पिटबुल नगर निगम की निगरानी में था. उसकी हरकतें बाकि कुत्तों की तरह नार्मल गयी हैं तो सवाल उठता है कि अब उसका ध्यान कौन रखेगा जिसके बाद अब एक बार फिर मालिक नगर निगम के ऑफिस पिटबुल को लेने पहुंच चुका है. देखें इसपर क्या बोले नगर निगम के अधिकारी.