ट्रेन के सामने आकर आए दिन कटने वाले पालतू व आवारा जानवर रेलवे के लिए मुसीबत बन रहे हैं. रेलवे के तमाम इंतजाम नाकाम सिद्व हो रहे हैं और रेलवे ट्रैक पर घूमने वाले आवारा पशु ट्रेन संचालन में बाधा बन रहे हैं. हर साल लगभग हजारों पशु ट्रेन के नीचे आकर कट जाते हैं. इस साल का रिकॉर्ड देखें तो साल भर में लगभग 3000 पशु ट्रेन के नीचे आकर कट गए. इस समस्या का समाधान जानने आजतक के रिपोर्टर पहुंचे उत्तरी रेलवे के अधिकारी के पास. देखें ये वीडियो.