scorecardresearch
 

योगी सरकार का MBBS और BDS के छात्रों को बड़ा तोहफा, 10 साल बाद इंटर्नशीप भत्ता बढ़ा

उत्तर प्रदेश में एमबीबीएस और बीडीएस छात्रों के लिए योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने एमबीबीएस और बीडीएस छात्रों के इंटर्नशिप भत्ते में बढ़ोतरी कर दी है. सरकार के इस फैसले के बाद अब छात्रों को हर महीने 12 हजार रुपये मिलेंगे. 

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • MBBS और BDS छात्रों के इंटर्नशीप भत्ते में बढ़ोतरी
  • हर महीने इंटर्नशीप पर मिलेंगे 12,000 रुपये
  • भत्ते में यह बढ़ोतरी 10 साल बाद की गई

उत्तर प्रदेश में एमबीबीएस और बीडीएस छात्रों के लिए योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने एमबीबीएस और बीडीएस छात्रों के इंटर्नशिप भत्ते में बढ़ोतरी कर दी है. सरकार के इस फैसला के बाद अब छात्रों को हर महीने 12 हजार रुपये मिलेंगे. 

छात्रों की मांग को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को मासिक भत्ते के रूप 7,500 रुपये की जगह 12,000 रुपये देने को मंजूरी दे दी है. बता दें कि भत्ते में यह बढ़ोतरी 10 साल बाद की गई है. अब तक यह राशि महज 7,500 थी. मुख्यमंत्री योगी ने भत्ता राशि बढ़ोतरी को तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया है. गौरतलब है कि कांग्रेस शासित राजस्थान के एमबीबीएस और बीडीएस छात्र देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे कम इंटर्नशिप भत्ता पाते हैं.

देखें आजतक LIVE TV

किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कल्याण मिशन शुरू करेंगे सीएम योगी
वहीं, दूसरी तरफ किसान की आय दोगुनी करने के लिए योगी सरकार कल (बुधवार) किसान कल्याण मिशन शुरू करने जा रही है. जिसके तहत कल राजधानी लखनऊ के बंथरा में किसान मेले का आयोजन होगा. कल सुबह 11 बजे सीएम योगी मेले का उद्घाटन करेंगे. इतना ही नहीं, वह किसानों को संबोधित भी करेंगे. इस दौरान सीएम योगी के साथ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी मौजूद रहेंगे. 

Advertisement

15 हजार किसान कार्यक्रम में होंगे शामिल
कहा जा रहा है कि करीब 15 हजार किसान कार्यक्रम में शामिल होंगे, इतना ही नहीं कृषि विभाग के साथ-साथ अन्य विभाग भी मेले में प्रदर्शनी लगाएंगे. किसान सम्मेलन की पहल सीएम योगी बरेली, अयोध्या और लखनऊ के मोहनलाल गंज में कर चुके हैं. इसी के साथ अपने जिलों में होने वाले किसान सम्मेलन में अन्य मंत्री शामिल होंगे.
 

Advertisement
Advertisement