यूपी के कानपुर में प्रेमी की बेवफाई से क्षुब्ध एक युवती ने खुद को आग के हवाले कर दिया. पीड़िता की मौके पर ही मौत हो गई. घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है. इसमें उसने अपने प्रेमी को मौत का जिम्मेदार बताते हुए उसे फांसी पर चढ़ा देने की बात लिखी है. पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, नौबस्ता के हंसपुरम इलाके में पूजा नाम की लड़की अपने पिता के साथ रहती थी. वह एक स्कूल में अध्यापिका थी. इलाके के ही रहने वाले पुनीत से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था. कुछ समय बाद जब पूजा ने पुनीत से शादी की बात कही तो वह उसको टरकाने लगा. उससे दूरियां बना लीं.
पूजा को पुनीत की यह हरकत नागवार गुजरी और वह परेशान रहने लगी. शनिवार की शाम वह घर पर अकेली थी, तभी उसने खुद को आग लगा ली. आग लगाने से वह बुरी तरह झुलस गई. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामले की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची.
घटनास्थल की छानबीन में पुलिस को पूजा के द्वारा लिखा एक सुसाइड नोट मिला है. उसमें पूजा ने प्रेमी की बेवफाई की बात लिखी है. पुलिस ने छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी पुनीत के खिलाफ मामला दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है.