scorecardresearch
 

नहीं मिली एंबुलेंस तो महिला ने चलती बाइक पर ही दे दिया बच्ची को जन्म

प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. ध्रुव कुमार ने बताया कि मंगलवार दोपहर कलवार बुजुर्ग गांव के रहने वाले कुशल विश्वकर्मा की पत्नी को प्रसव दर्द हुआ, लेकिन जब टोलफ्री नम्बर 102 और 108 में फोन करने के दो घण्टे तक एंबुलेंस गांव नहीं पहुंची, तब परिजन उसे बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ला रहे थे.

Advertisement
X
बाइक पर जन्म लेने वाली बच्ची की तस्वीर
बाइक पर जन्म लेने वाली बच्ची की तस्वीर

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में एक गर्भवती महिला को समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण उसने बाइक पर ही बच्ची को जन्म दे दिया. यह वाकया चित्रकूट के कलवार बुजुर्ग गांव की है. रिपोर्ट के मुताबिक गांव में समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर मंगलवार को एक प्रसूता को बाइक से अस्पताल ले जाया जा रहा था और उसने चलती बाइक पर ही बच्ची को जन्म दे दिया.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहाड़ी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. ध्रुव कुमार ने इस घटना को लेकर बताया, 'मंगलवार दोपहर कलवार बुजुर्ग गांव के रहने वाले कुशल विश्वकर्मा की पत्नी लवली को प्रसव दर्द हुआ, लेकिन जब टोलफ्री नम्बर 102 और 108 में फोन करने के दो घण्टे तक एंबुलेंस गांव नहीं पहुंची, तब परिजन उसे बाइक  से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ला रहे थे.  इसी दौरान अस्पताल से 40 मीटर की दूरी पर चलती बाइक पर ही महिला ने बच्ची को जन्म दे दिया.'

Advertisement

उन्होंने बताया, 'सूचना पर पहुंचे स्वास्थ्यकर्मियों ने सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जच्चा-बच्चा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है, जहां दोनों स्वस्थ हैं.'

प्रसूता के अनुसार, 'चलती बाइक पर ही बच्ची का जन्म होने पर साथ में बैठी अपनी सास को उसने आवाज दी. बाइक रुकते ही वह नवजात बच्ची को लेकर गिर गई थी, जिससे दोनों (जच्चा-बच्चा) को मामूली चोंटें आई हैं.'

Advertisement
Advertisement