उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर रिमोट बम से हुए जानलेवा हमले के मामले में सुनवाई टल गई है. वकीलों की हड़ताल के चलते प्रयागराज के एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में सुनवाई टली है. अब 22 जनवरी को मामले की अगली सुनवाई होगी.
पिछली सुनवाई पर फर्स्ट इन्फॉर्मेशन आफिसर ए के निगम के पेश नहीं होने से सुनवाई नहीं हो सकी थी. आपको बता दें कि 12 जुलाई 2010 को नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर आरडीएक्स से जानलेवा हमला हुआ था. हमलें में दो लोगों की जान गई थी और मंत्री नंदी सहित छह लोग गंभीर रुप से घायल हुए थे.
जानलेवा हमले में बाहुबली विधायक विजय मिश्रा और पूर्व ब्लाक प्रमुख दिलीप मिश्रा आरोपी हैं. दोनों ही आरोपी दूसरे मामलों में अलग-अलग जेलों में बंद हैं. दिल्ली हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट जेपी शर्मा, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का पक्ष रख रहे हैं. जेपी शर्मा, बम ब्लास्ट के मामलों में बहस करने के एक्सपर्ट माने जाते हैं.
जेपी शर्मा, समझौता ट्रेन ब्लास्ट केस, अजमेर दरगाह ब्लास्ट केस, मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस और मुम्बई मालेगांव ब्लास्ट केस में बहस कर चुके हैं. इस मामले में 84 गवाह बनाये गये हैं, जिनमें से 61 लोगों की गवाही हो चुकी है. हत्या के मुख्य आरोपियों में से एक कुख्यात आरोपी राजेश पायलट की बीमारी के चलते साल भर पहले हो मौत चुकी है.