उत्तर प्रदेश के भदोही में तेज रफ्तार एंबुलेंस मंगलवार सुबह एक ट्रक से टकरा गई. गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के अमवा गांव में हुई इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि पांच लोग आसनसोल से शव को रखकर एंबुलेंस से चित्तौड़गढ़ जा रहे थे. एंबुलेंस में सवार सभी पांचों लोगों की मौत हो गई है.
जानकारी के मुताबिक, सभी मृतक पश्चिम बंगाल के आसनसोल से शव के बारे में एंकरेंस से चित्तौड़गढ़ जा रहे थे. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी लगने की वजह से यह हादसा हुआ. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मृतकों के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है.