scorecardresearch
 

यूपी: मथुरा में फरह स्टेशन के पास गोंडवाना एक्सप्रेस पटरी से उतरी, बड़ा हादसा टला

हादसे की खबर मिलने पर आगरा से दुर्घटना राहत ट्रेन, मेडिकल टीमें और रेलवे अफसर पहुंच गए थे. हादसे के बाद आगरा दिल्ली के बीच अप और डाउन रेलमार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली से आगरा आ रही गोंडवाना एक्सप्रेस शनिवार की रात 10:25 बजे फरह स्टेशन और कीठम के बीच जलाल हॉल्ट के पास हादसे का शिकार हो गई. ट्रेन के पीछे लगा लगेज कोच पटरी से उतर गया. तेज धमाके के साथ चिनगारियां उठने पर यात्रियों में हड़कंप मच गया. आरपीएफ, सिविल पुलिस के साथ रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. रेलवे की मेडिकल वैन भी घटना स्थल के लिए रवाना हुई. करीब एक घंटे से आगरा दिल्ली रूट बाधित है.

हादसे की खबर मिलने पर आगरा से दुर्घटना राहत ट्रेन, मेडिकल टीमें और रेलवे अफसर पहुंच गए थे. हादसे के बाद आगरा दिल्ली के बीच अप और डाउन रेलमार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई.

हादसे में एक यात्री घायल हो गया. स्थानिय सूत्रों के अनुसार कुछ पीड़ि‍त पैसेंजर्स का कहना था कि डिब्बों में इतना धुआं और धूल भर गया कि सांस लेना मुश्किल हो गया था. यात्रियों में चीख-पुकार मच गई थी. आनन-फानन में दहशतजदा यात्रियों ने चेन पुलिंग की, तब जाकर ट्रेन रुकी. बड़ा हादसा टल गया.

Advertisement
Advertisement