scorecardresearch
 

यूपी: कॉलेज प्रिंसिपल ने जाति के आधार पर बांटे सेक्शन, प्रशासन ने चार्ज छीना

डीएम ने जांच के बाद कक्षा नौ के तीन क्लास टीचर्स को भी हटा दिया है. मामले की जांच अब डीआईओएस को सौंपी गई है.

Advertisement
X
कॉलेज में छात्रों के बीच जांच अधि‍कारी
कॉलेज में छात्रों के बीच जांच अधि‍कारी

हाथरस के एक प्रमुख इंटरमीडिएट कॉलेज में जातिगत आधार पर एडमिशन लेने और फिर शि‍क्षा देने का मामला सामने आया है. आरोप है कि कॉलेज के प्रिंसिपल ने जाति को आधार बनाकर कक्षाओं के सेक्शन को जनरल, ओबीसी और एससी में बांट दिया. शि‍कायत के बाद एसडीएम और डीएसपी गुरुवार को जांच के लिए कॉलेज पहुंचे. डीएम के निर्देश पर डीआईओएस ने प्रिंसिपल राधे श्याम से चार्ज छीन लिया है.

जानकारी के मुताबिक, डीएम ने जांच के बाद कक्षा नौ के तीन क्लास टीचर्स को भी हटा दिया है. मामले की जांच अब डीआईओएस को सौंपी गई है.

क्लास टीचर्स ने लगाए आरोप
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के मामले में अग्रणी रहा बागला इंटर कॉलेज में इन दिनों जातिगत आधार पर शिक्षा दिए जाने का मामला सुर्खि‍यों में है. यहां के क्लास टीचर्स का कहना है कि कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा बच्चों को उनकी जाति के आधार पर बांट दिया गया है. इसके तहत सेक्सन-ए में जनरल बच्चे, सेक्सन-बी में ओबीसी के बच्चे और सेक्सन-सी में एससी के बच्चे हैं.

Advertisement

बताया जाता है कि प्रिंसिपल के यहां से ऐसी लिस्ट आ रही है और कॉलेज में जातिगत आधार पर बच्चों को बांटा जा रहा है. कालेज के शिक्षक इसे प्रिंसपल की मानसिकता का परिचायक बता रहे हैं. उनका कहना है कि इस तरह के भेदभाव से संस्था की छवि खराब हो रही है.

कॉलेज के प्रिंसिपल ने दी सफाई
दूसरी ओर, मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि यह गलत व निराधार आरोप हैं. छात्रों के जैसे-जैसे एडमिशन हो रहे हैं, वैसे-वैसे उन्हें सेक्शन भेजा जा रहा है. उनका कहना है कि कॉलेज में अगड़ी जाति के बच्चे कम हैं और एससी-ओबीसी के ज्यादा.

प्रशासन ने शुरू की मामले की जांच
उधर, मामले की शि‍कायत मिलने के बाद जिले के डीआईओएस का कहना है कि जाति के आधार पर क्लास सेक्सन का विभाजन नहीं किया जा सकता. आरोप में सच्चाई मिली तो कॉलेज प्रिंसिपल और प्रबंधन के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. एसडीएम और डीएसपी ने गुरवार को कॉलेज पंहुचकर जांच-पड़ताल की है.

 

Advertisement
Advertisement