scorecardresearch
 

यूपीः प्रिंसिपल ने स्कूल में बैठाकर 84 बच्चों के खुद ही काटे बाल, जानिए वजह

उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Uttar Pradesh Hapur district) जिले में एक स्कूल के प्रधानाचार्य (Principal) ने अनुशासनहीनता का हवाला देकर 84 छात्रों के बाल खुद ही काट दिए. प्रधानाचार्य ने कहा कि बड़े बाल रखने वाले बच्चों को कई बार बाल कटवाने को कहा गया था, लेकिन जब उन्होंने बात नहीं सुनी तो स्कूल में ही बाल काट दिए.

Advertisement
X
प्रार्थना के बाद मैदान में ही प्रधानाचार्य ने काट दिए बच्चों के बाल.
प्रार्थना के बाद मैदान में ही प्रधानाचार्य ने काट दिए बच्चों के बाल.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले का मामला
  • प्रार्थना के बाद मैदान में कटवा दिए बाल

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले (Uttar Pradesh Hapur district) के पिलखुआ स्थित मारवाड़ इंटर कॉलेज में अनुशासनहीनता का हवाला देते हुए विद्यालय में लंबे बाल रखने वाले 84 छात्रों के बाल प्रधानाचार्य ने खुद दी काट दिए. स्कूल में इस तरह से जबरन बाल काटे जाने से बच्चों में नाराजगी है. प्रधानाचार्य ने कहा कि बच्चों से कई बार बाल कटवाने को कहा गया था, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी.

जानकारी के अनुसार, जनपद हापुड़ (Hapur) के पिलखुवा स्थित मारवाड़ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार यादव ने विद्यालय में लंबे बाल रखकर आने वाले कुछ छात्रों को बार-बार चेतावनी दी थी कि वह बालों को कटवा दें, लेकिन इसके बाद भी छात्र उनकी बात पर ध्यान नहीं दे रहे थे. प्रधानाचार्य राजेश यादव ने सोमवार की सुबह प्रार्थना के बाद ऐसे ही 84 छात्रों को विद्यालय के मैदान में रोक लिया. उसके बाद उनके लंबे बाल खुद ही कैंची लेकर काट दिए.

प्रार्थना के बाद विद्यालय के ग्राउंड पर बच्चों को रोका, कटवा दिए बाल

मारवाड़ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार यादव ने कहा कि विद्यालय में अनुशासन के दृष्टिगत यह कार्य किया गया है. पिछले कई दिनों से विद्यालय आने वाले छात्रों को छोटे बाल कटाने के लिए बार-बार चेताया जा रहा था. इसके बाद सोमवार को प्रार्थना के बाद विद्यालय के ग्राउंड पर 84 छात्रों के बाल काट दिए हैं. हापुड़ के पिलखुवा स्थित मारवाड़ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार यादव की इस अनोखी सज़ा से छात्रों में हड़कंप मच गया है.

Advertisement
Advertisement