scorecardresearch
 

UP: RTI का समय पर नहीं दिया जवाब, तो अधिकारी को मिली 250 स्कूली बच्चों को मिड डे मील खिलाने की सजा

यह मामला गाजीपुर का है. यहां एक शख्स ने RTI दाखिल कर अपने गांव में विकास कार्य की जानकारी मांगी थी. लेकिन गांव के पीआईओ और ग्राम विकास अधिकारी ने समय पर जानकारी नहीं दी. ऐसे में अब इंफॉर्मेशन कमिश्नर अजय कुमार ने ग्राम विकास अधिकारी को सजा के तौर पर 250 बच्चों को मिड डे मील के तहत खाना खिलाने का आदेश दिया है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2016 में दाखिल आरटीआई का नहीं दिया जवाब
  • अब इंफॉर्मेशन कमिश्नर ने दी अनोखी सजा

उत्तर प्रदेश सरकार ने आरटीआई का जवाब देने में देरी करने पर एक पब्लिक इंफॉर्मेशन ऑफिसर को अजीबो गरीब सजा सुनाई. सरकार ने पब्लिक इंफॉर्मेशन ऑफिसर को सांकेतिक सजा के तौर पर गाजीपुर स्कूल में बच्चों को मिड डे मील का खाना खिलाने का आदेश दिया है. 

दरअसल, भूपेंद्र कुमार पांडे ने 2016 में RTI दाखिल कर गाजीपुर जिले के नूनरा गांव में विकास कार्य की जानकारी मांगी थी. लेकिन गांव के पीआईओ और ग्राम विकास अधिकारी चंद्रिका प्रसाद ने तय समय में आरटीआई का जवाब नहीं दिया. 

वहीं, जब यह मामला इंफॉर्मेशन कमिश्नर अजय कुमार के पास पहुंची तो उन्होंने गांव के चंद्रिका प्रसाद को 29 अप्रैल को गाजियाबाद प्राइमरी स्कूल में बच्चों को खाना खिलाने का आदेश दिया. इतना ही नहीं इंफॉर्मेशन कमिश्नर ने प्रसाद को बच्चों को खाना खिलाते हुए वीडियो बनाने को कहा है. इसे प्रसाद को कमीशन के पास सब्मिट करना होगा. इतना ही नहीं अजय कुमार ने यह भी कहा है कि बच्चों के खाने पर 25,000 रुपए से ज्यादा खर्च नहीं होना चाहिए. 

एजेंसी के मुताबिक, अजय कुमार उपरेटी ने बताया कि वैसे हम आरटीआई के जवाब में देरी करने पर 25000 रुपए का फाइन लगाते हैं. उन्होंने कहा, प्रसाद ने जानबूझकर जवाब में देरी नहीं की, ऐसे में उन्हें प्रतीकात्मक तौर पर सजा दी गई. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि इस मामले में असली दोषी ग्राम विकास अधिकारी और पीआईओ गोपाल सिंह हैं. उन पर आरटीआई एक्ट के तहत 25,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. वहीं, अगर पीआईओ इस आदेश का पालन नहीं करते, तो कमीशन इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर सकता है.

 

 

Advertisement
Advertisement