उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद एसटी हसन ने संसद को लेकर बड़ा बयान दिया है. एसटी हसन ने संसद की तुलना धार्मिक जलसे से की. मुरादाबाद सदर तहसील के सामने धरना स्थल पर पहुंचे एसटी हसन ने कहा, 'मैं पार्लियामेंट के अंदर होकर आया हूं और वहां पर जो मैंने माहौल देखा है, संसद में मेरा सिर शर्म से झुक गया.'
S T Hasan, Samajwadi Party (SP) MP from Moradabad: Situation in Parliament is such that it seems like I'm in a religious congregation rather than the Parliament of the country. pic.twitter.com/8ZzWYXvSPN
— ANI UP (@ANINewsUP) October 1, 2019
एसटी हसन ने कहा कि कई बार पार्लियामेंट के अंदर हालात ऐसे होते हैं, ऐसा लगता है कि मैं पार्लियामेंट में नहीं बल्कि एक धार्मिक जलसे में हाजिर हूं. उन्होंने कहा कि वहां हालात कभी ऐसे नहीं हुए, जो आज हैं. रोज नए कानून बनाए जा रहे हैं. मई में हुए लोकसभा चुनाव में एसटी हसन ने बीजेपी प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह को हराया था और मुरादाबाद सीट पर सपा का परचम लहराया था.