मुजफ्फरनगर हिंसा को लेकर विपक्ष के हमले झेल रही उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति तैयार करने के लिए ताजनगरी आगरा में आज से दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित कर रही है.
सपा सूत्रों ने बताया कि पार्टी चुनाव के बाद तीसरे मार्चे के गठन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का लक्ष्य लेकर चल रही है.
सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादन ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की पूर्व संख्या पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘तीसरे मोर्चे को बहुमत मिलेगा, इसका गठन चुनाव के बाद होगा.’