आज देश भर में मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस वक्त अपने गृह शहर गोरखपुर में हैं. मकर संक्रांति के मौके पर सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की.
Gorakhpur: Chief Minister Yogi Adityanath offers prayers at Gorakhnath Temple on the occasion of #MakarSakranti. pic.twitter.com/06cH6mG7tq
— ANI UP (@ANINewsUP) January 14, 2020
मकर संक्रांति के दिन गोरक्षपीठाधीश्वर को पहली खिचड़ी गोरखनाथ पीठ के महंत की तरफ से अर्पित की गई. गोरखनाथ पीठ के महंत सीएम योगी आदित्यनाथ ही हैं. इसके बाद नेपाल नरेश की ओर से भेजी गई खिचड़ी और विशेष प्रसाद बाबा गोरक्षनाथ को चढ़ाया गया.
श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकीVaranasi: Devotees offer prayers and take holy dip in river Ganga on the occasion of #MakarSankranti. pic.twitter.com/qcazBU46Uc
— ANI UP (@ANINewsUP) January 15, 2020
इस मौके पर वाराणसी, इलाहाबाद, हरिद्वार समेत कई स्थानों पर हजारों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.
ये है शुभ मुहुर्त
इस त्योहार के दिन स्नान, दान के साथ भगवान सूर्य की पूजा का विशेष महत्व है. आज यानी 15 जनवरी को प्रात: सूर्योदय से 08.32 बजे तक संक्रांति का विशेष पुण्यकाल और इसके बाद सूर्यास्त तक संक्रांति का सामान्य पुण्यकाल रहेगा. कुल मिलाकर बुधवार को सूर्योदय से सूर्यास्त तक पुण्यकाल होगा.