केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आज शुक्रवार को राम जन्मभूमि न्यास के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास की सुरक्षा में बढ़ोतरी कर दी है. अब उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दी जाएगी.
राम जन्मभूमि न्यास की स्थापना विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने 1985 में की थी. हमेशा से इसका मकसद अयोध्या में राम मंदिर बनवाना रहा है. माना जा रहा है कि महंत नृत्य गोपाल दास को राम मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
अयोध्या में राम मंदिर बनने का रास्ता साफ होने के बाद उसके लिए बनने वाले ट्रस्ट में दावेदारी को लेकर मारामारी जारी है और अंदरखाने में आपसी विवाद भी दिख रहा है. एक ओर राम जन्मभूमि न्यास है जिसके अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास तो न्यास को ही ट्रस्ट बना देने की बात कह चुके हैं तो वहीं अयोध्या के दूसरे साधु संत नए ट्रस्ट की वकालत कर रहे हैं. इन दोनों मुद्दों पर आम राय नहीं बन सकी है.
ट्रस्ट की जरूरत नहींः गोपाल दास
इससे पहले अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास ने नवंबर में कहा था कि राम मंदिर बनाने के लिए किसी नए ट्रस्ट की जरूरत नहीं है. उनका ट्रस्ट ही मुख्य कर्ताधर्ता रहेगा. जरूरत पड़ने पर और लोगों को शामिल किया जा सकता है.
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 9 नवंबर को राम मंदिर निर्माण को लेकर रामलला विराजमान के पक्ष में फैसला देते हुए केंद्र सरकार से मंदिर निर्माण के लिए राममंदिर ट्रस्ट बनाने और शर्तें तय करने को कहा था.