उत्तर प्रदेश में सरकार से लेकर संगठन तक में सियासी फेरबदल की अटकलों के बीच केंद्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष के साथ मुलाकातों का दौर लखनऊ आगमन के साथ ही शुरू हो गया. सोमवार को सबसे पहले बीएल संतोष से मिलने वालों में ब्रजेश पाठक रहे. इसके बाद कोरोना की अपडेट के लिए मंत्री सुरेश खन्ना और जय प्रताप सिंह से मुलाकात हुई.
मंगलवार को वैक्सीनेशन के महाअभियान की शुरुआत हो रही है और स्वास्थ्य मंत्री अपने जनपद सिद्धार्थनगर रहना था, इसलिए उनको सोमवार को ही मिलने के लिए बुलाया गया. इसके बाद बीएल संतोष से मिलने वाले मंत्रियों में दारा सिंह चौहान और फिर स्वाति सिंह रहीं.
शाम 4 बजे से बीएल संतोष की पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई, जिसमें केंद्र सरकार के 7 साल पूरे होने पर चल रहे अभियान 'सेवा ही संगठन' की समीक्षा हुई. इसमें संगठन की तरफ कोरोना काल में हुए काम काज की समीक्षा करते हुए कुछ बड़े निर्देश भी दिए गए.
इसके बाद बीएल संतोष करीब शाम 7 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात करने पहुंचे. इस मुलाकात में उनके साथ स्वतंत्र देव सिंह, UP प्रभारी राधा मोहन सिंह, संगठन मंत्री सुनील बंसल भी मोजुद रहें. इस बैठक में मंत्रियों को नहीं बुलाया गया था. सीएम योगी से मुलाकात के बाद केंद्रीय संगठन मंत्री के साथ 7 मंत्रियों की मुलाकात हुई और बाकी बचे सभी मंत्रियों के साथ मंगलवार को वन टू वन मुलाकात होगी.
आज डिप्टी सीएम से मिलेंगे
- डिप्टी CM केशव मैर्या से 11 से 11:30 बजे तक बातचीत
- डिप्टी CM दिनेश शर्मा से 11:35 से 12:05 बजे तक बातचीत
- स्वामी प्रसाद मौर्य से 12:15 से 12:35 बजे तक बातचीत
ये भी पढ़ें