scorecardresearch
 

अमरोहा लोकसभा सीट पर शानदार मतदान, 68 फीसदी से ज्यादा पड़े वोट

अमरोहा लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कंवर सिंह तंवर के साथ-साथ हाल ही में बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए दानिश अली, कांग्रेस के सचिन चौधरी और शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अलावा 7 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं जबकि 4 अन्य प्रत्याशी छोटे-छोटे दलों के हैं.

Advertisement
X
कांग्रेस को अमरोहा से बड़े परिणाम की उम्मीद (सांकेतिक फोटो-ट्विटर)
कांग्रेस को अमरोहा से बड़े परिणाम की उम्मीद (सांकेतिक फोटो-ट्विटर)

कमाल अमरोही और जौन एलिया जैसे दिग्गज साहित्यकारों की धरती कहे जाने वाली उत्तर प्रदेश की अमरोहा लोकसभा सीट पर सभी की नजरें हैं. मुस्लिम बहुल इस सीट पर पिछले चुनाव में सभी को चौंकाते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बड़ी और शानदार जीत दर्ज की थी. इस सीट पर मुस्लिमों समाज के अलावा जाटों का भी वर्चस्व रहा है. अमरोहा लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में गुरुवार को वोटिंग हुई. यहां पर कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं.

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कंवर सिंह तंवर के साथ-साथ हाल ही में बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए दानिश अली, कांग्रेस के सचिन चौधरी और शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अलावा 7 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं जबकि 4 अन्य प्रत्याशी छोटे-छोटे दलों के हैं.

UPDATES...

Advertisement

- लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत गुरुवार को 11 राज्यों और एक संघ शासित प्रदेश में मतदान कराया गया. शुक्रवार दोपहर 3 बजे के अपडेट के अनुसार 12 राज्यों में 95 संसदीय सीटों पर 69.04 फीसदी मतदान हुआ. बंगाल में 80.72% मतदान हुआ. जबकि यूपी में 62.17 फीसदी वोटिंग हुई.

final_041919061636.png

- लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत गुरुवार को उत्तर प्रदेश के 8 संसदीय सीट पर मतदान कराया गया. पूरे प्रदेश में 62.30 फीसदी वोटिंग हुई. अमरोहा लोकसभा सीट पर अंतिम अपडेट (शाम 6 बजे) होने तक 68.77 फीसदी वोटिंग हुई.

- लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत गुरुवार को 11 राज्यों और एक संघ शासित प्रदेश में मतदान कराया गया. 12 राज्यों में 95 संसदीय सीटों पर 66.21 फीसदी मतदान हुआ.

- चुनाव आयोग के मुताबिक अमरोहा सीट पर दूसरे चरण में कुल 68.77 फीसद वोट पड़े.

- अमरोहा लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 64.26 फीसदी मतदान.

- अमरोहा लोकसभा सीट पर मतदान में तेजी, दोपहर 1 बजे तक 43.26 फीसद वोटिंग.

- अमरोहा में 11 बजे तक 24.64 फीसदी मतदान.

Advertisement
क्रिकेटर चेतन चौहान के कारण चर्चित

अमरोहा लोकसभा सीट के संसदीय इतिहास की बात करें तो 1952 से लेकर 1971 तक इस सीट पर शुरुआती तीन बार कांग्रेस ने और इसके बाद दो बार सीपीआई ने जीत दर्ज की थी. 1977 और 1980 में जनता पार्टी, 1984 में कांग्रेस और 1989 में एक बार फिर जनता दल को जीत मिली. 1991 के बाद 1998 में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान सांसद चुने गए. चेतन चौहान के कारण भी यह सीट चर्चा में रही थी.

इस लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा सीटों में वर्चस्व रखने वाली समाजवादी पार्टी महज एक बार 1996 में चुनाव जीत सकी है. 1999 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर राशिद अल्वी ने चुनाव जीता था. 2004 में यह सीट निर्दलीय और 2009 में राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के खाते में गई.

मुस्लिम वोटर 20 फीसदी

अमरोहा लोकसभा क्षेत्र में करीब 16 लाख वोटर हैं, इनमें से 8,29,446 वोटर पुरुष और 7,14,796 महिला वोटर हैं. 2014 के चुनाव में करीब 71 फीसदी मतदान हुआ था. इस सीट पर दलित, सैनी और जाट वोटर अधिक मात्रा में हैं, मुस्लिम वोटरों की संख्या 20 फीसदी से ऊपर है.

अमरोहा लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा सीटें (धनौरा, नौगावां सादत, अमरोहा, हसनपुर और गढ़मुक्तेश्वर) भी शामिल हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में सिर्फ अमरोहा सीट ही समाजवादी पार्टी के खाते में गई थी, अन्य सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा रहा था.

Advertisement

2014 में बीजेपी जीती

2014 में अमरोहा लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कंवर सिंह तंवर जीत कर आए, उन्होंने समाजवादी पार्टी के हुमैरा अख्तर को करीब 1 लाख मतों के अंतर से हराया था. तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी रही, जिसे पंद्रह फीसदी वोट मिला.

बीजेपी के कंवर सिंह तंवर को 5,28,880 (48.3%), सपा के हुमैरा अख्तर को 3,70,666 (33.8%) और बसपा के फरहत हसन को 1,62,983 (14.9%) वोट मिले.

कंवर सिंह तंवर देश के सबसे अमीर सांसदों में गिने जाते हैं. उन्हें महंगी गाड़ियां रखने का काफी शौक है. इनके काफिले में लैंड क्रूज, बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़ियां शामिल हैं. 2014 में वह पहली बार सांसद चुने गए. 2011 में कंवर सिंह तंवर के बेटे की शादी हुई थी, जिसने काफी सुर्खियां बटोरीं थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके बेटे की शादी में करोड़ों का खर्च हुआ था.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement