देश में कई जगह धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं. इसी के साथ सोमवार को कई धार्मिक स्थानों पर श्रद्धालुओं की मौजूदगी देखी गई. लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मंदिरों में पूजा की. इसी कड़ी में मंगलवार को वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर भी भक्तों के लिए खोला जाना था.
बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की कतार भी लग गई, लेकिन तय समय पर मंदिर का द्वार नहीं खुला. बाबा के दर्शन की आस लिए मंदिर पहुंचे श्रद्धालु परेशान नजर आए. मंदिर प्रशासन की ओर से मंगला आरती के बाद दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को गेट नंबर-4 से मंदिर में प्रवेश देने की बात कही गई थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इससे श्रद्धालुओं में रोष है.
गौरतलब है कि अभी हाल में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह ने मंदिर खोलने की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि मंदिर प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. मंदिर के सभी प्रवेश द्वारों पर ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन लगाई गई हैं ताकि मंदिर में प्रवेश पाने वाले श्रद्धालु अपने हाथों को सैनिटाइज कर सकें. इसके अलावा श्रद्धालुओं के आपस की दूरी 2 मीटर रखी जाएगी. जब तक अगला श्रद्धालु दर्शन करके हट नहीं जाता, तब तक पीछे लाइन में खड़े श्रद्धालुओं को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं मिलेगी.
ये भी पढ़ें: प्रसिद्ध शक्तिपीठों के दर्शन के लिए करना होगा इंतजार, कई धार्मिक स्थल खुले
मंदिर में खास तैयारी
जिस तरह आरती के पहले मंदिर को बंद करके साफ-सफाई हुआ करती थी, उसी तरह अब मंदिर को गर्भगृह सहित पूरी तरह से इंडस्ट्रियल सैनिटाइजर से सैनिटाइज किया जाएगा. इस तरह दिन भर में 5 बार मंदिर को सैनिटाइज किया जाएगा. बिक्री होने वाले टिकटों की संख्या भी एक तिहाई कर दी गई है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा सके. मंदिर में भीड़ बढ़ने पर स्पीकर के जरिए भक्तों को जानकारी दी जाएगी कि दूसरे वक्त दर्शन के लिए भी आ सकते हैं. इसके अलावा हेल्पडेस्क के जरिए भी सबसे कम भीड़ वाले समय में लोगों से दर्शन करने की अपील की जाएगी.
खुले मंदिरों के कपाट
बता दें, करीब ढाई महीने बाद सोमवार को देश भर के कई शहरों में मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए. भक्तों का अब इंतजार खत्म हो गया है, दर्शन के लिए अब मंदिर खुल चुके हैं. हालांकि कोरोना का प्रकोप देखते हुए कई एहतियात के उपाय भी लिए गए हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. मुख्यमंत्री योगी मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते दिखे.