scorecardresearch
 

लखनऊ में हुस्नआरा आम बना आकर्षण का केंद्र, जानिए क्यों पड़ा इसका ऐसा नाम

लखनऊ के हुस्नआरा आम की इन दिनों काफी चर्चा है. इस आम का रंग सुर्ख हो जाता है. कच्चा रहने पर हरा होता है, जबकि पकने पर आधा आम सुनहरा, पीला और सुर्ख लाल हो जाता है. इस आम का छिलका कश्मीरी सेब की तरह होता है.

Advertisement
X
हुस्नआरा आम
हुस्नआरा आम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखनऊ के मलिहाबाद में पाया जाता है हुस्नआरा आम
  • आकर्षण का केंद्र बना हुआ है लखनऊ का यह आम
  • लखनऊ से देश-विदेश में होती है सप्लाई

लखनऊ में दुनिया का सबसे खूबसूरत आम इस समय आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. आम का नाम है हुस्नआरा. नाम की तरह इसकी रंग और रूप भी है, जोकि काफी मोहित करता है. इस आम की जैसी नफासत और कशिश दुनिया के किसी आम में नहीं है. इस आम का छिलका भी सेब की तरह है. आम के मौसम में इसकी मांग इतनी ज्यादा है कि यह कम पड़ जाता है.

लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र से आम पूरे देश और विदेश में सप्लाई होता है. इस आम की खूबसूरती का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह लाल और सुर्ख होता है. मलिहाबाद के मैंगो मैन पदम श्री कलीम उल्लाह के मुताबिक, यह आम दुनिया का सबसे खूबसूरत आम है जिसमें नजाकत भी है और नफासत भी. इस आम की खूबसूरती का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि यह यह मांग के बाद मार्केट में गायब हो जाता और इसे लोग घरों में सजाकर रखते हैं. 

हुस्नआरा
हुस्नआरा

उन्होंने बताया, ''इस आम का रंग सुर्ख हो जाता है. कच्चा रहने पर हरा होता है, जबकि पकने पर आधा आम सुनहरा, पीला और सुर्ख लाल हो जाता है. इस आम का छिलका कश्मीरी सेब की तरह होता है. इसका नाम हुस्नआरा इसीलिए रखा गया था क्योंकि ऐसे माना जाता है कि दुनिया मे इससे खूबसूरत आम कोई नहीं है.''

Advertisement

इसका नाम मलिहाबाद के मिर्जागंज निवासी मिर्जा हसनू की पुत्री हुस्नआरा के नाम पर रखा गया. ख़ुर्शीदबाद के नवाब साहब ने इसका नाम रखा था. आम की कीमत की बात करें तो यह 100 रुपये किलो तक होती है. मलिहाबाद के अमरापुर गांव में रहने वाले प्रधान प्रतिनिधि जुनैद अहमद, जिनके अपने बाग हैं, उनकी मानें तो, मलिहाबाद में हमारे बाग में तरह-तरह के आम आते हैं, जिसमें काफी ज्यादा जिनकी मांग रहती है, उसमें हुस्नआरा आम एक है. इसके साथ-साथ ही लंगड़ा, सफेदा, दशहरी आम भी हमारे बाग में लगते हैं, जिसकी हम देश-विदेश में सप्लाई करते हैं.

 

Advertisement
Advertisement