यूपी के बरेली में हॉरर किलिंग की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक पिता ने दूसरी जाति के युवक से प्रेम संबंध के चलते अपनी बेटी की गोली मार कर हत्या कर दी. उसके बाद उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में राजबाला (23) का गांव के ही दूसरी जाति के युवक से प्रेम संबंध था. दोनों कोर्ट मैरिज करने वाले थे. इसकी भनक लगते ही पिता बहोरनलाल ने उसको गोली मार दी. जंगल में ले जाकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने राजबाला के पिता, भाई और गांव के दो लोगों के खिलाफ राजबाला की हत्या करने और उसका शव जलाकर सबूत मिटाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर लिया है. अभियुक्तों की तलाश की जा रही है.