गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में रविवार शाम मोमबत्ती फैक्ट्री में भीषण आग लग गई और इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दुखद हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए आज ही जांच रिपोर्ट मांगी है.
मोमबत्ती फैक्ट्री में भीषण आग लगने की घटना से पूरे जिले में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और एसएसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए. हालांकि फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
जिस फैक्ट्री में आग लगी, उसमें मोमबत्ती बनाने का काम किया जाता है. आग लगने के दौरान फैक्ट्री में कितने लोग थे, अभी ये साफ नहीं हो पाया है. घायलों को अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
मुख्यमंत्री जी ने जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मौके पर पहुंचकर घटना में घायलों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने घटनास्थल की जांच कर रिपोर्ट आज सांय तक प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए हैं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 5, 2020
इस घटना पर शोक जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के मोदीनगर के बखरवा गांव में मोमबत्ती के कारखाने में आग लगने की घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.
इसे भी पढ़ें --- गाजियाबादः मोमबत्ती फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 7 लोगों की मौत, कई झुलसे
साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को मौके पर पहुंचकर घटना में घायलों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए. उन्होंने घटनास्थल की जांच कर रिपोर्ट आज ही पेश करने का निर्देश भी दिया है. गौतम बुद्ध नगर के बीजेपी सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने भी हादसे पर दुख जताया.
जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में स्थित मोमबत्ती फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 7 लोगों के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। संकट की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
— Dr. Mahesh Sharma (@dr_maheshsharma) July 5, 2020
इसे भी पढ़ें --- गाजियाबाद में बाप-बेटी की बेरहमी से हत्या, अनजान शख्स ने रेता गला