उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे देश के रक्षा मंत्री ने कहा कि इंडो चाइना स्टैंड ऑफ के दौरान भारतीय सेना ने करिश्माई काम किया है, जिससे पूरे देश का हौसला बढ़ा है. देश का मस्तक ऊंचा हुआ है. रक्षा मंत्री यहां सेना के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को राजधानी लखनऊ में बनने वाले सेना सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का शिलान्यास किया. रक्षा मंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे भी मौजूद रहे. इस दौरान रक्षा मंत्री ने न्यू कमांड अस्पताल के प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि पिछला साल बाधाओं का साल था, तो ये समाधान का साल है. पिछला साल निराशा से भरा था, तो ये नया वर्ष उत्साह से परिपूर्ण होगा.
रक्षा मंत्री ने कहा कि 20 वर्षों से न्यू कमांड अस्पताल की बात चल रही थी, लेकिन ये प्रोजेक्ट 2018 में पास हुआ. इस बीच कई कारणों से निर्माण कार्य टलता रहा. अब इस प्रोजेक्ट की सभी बाधाएं दूर हो चुकी हैं. अच्छी बात ये भी है कि यहां लगे पेड़ों को रिलोकेट किया जा रहा है. इस दौरान रक्षा मंत्री ने सीमा पर चीन और भारत गतिरोध को लेकर कहा कि इंडो चाइना स्टैंड ऑफ के दौरान भारतीय सेना ने करिश्माई काम किया है, जिससे पूरे देश का हौसला बढ़ा है. देश का मस्तक ऊंचा हुआ है.