नोएडा में लॉकडाउन के दौरान दवाओं की होम डिलीवरी के लिए व्यवस्था की गई है. इसके लिए दवाओं की दुकानों की सूची जारी की गई है, जहां से लोग होम डिलीवरी के लिए ऑर्डर कर सकते हैं. इससे लोगों को जरूरी दवाओं को लेने के लिए बाजार जाने की जरूरत नहीं हैं.
इस कदम से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और लोगों को कोरोना वायरस के खतरे से बचाने में भी मदद मिल रही है. दवाओं की होम डिलीवरी के लिए करीब 300 मेडिकल स्टोर की सूची जारी की गई है. इन मेडिकल स्टोर के नंबर भी जारी किए गए हैं, जिन पर कॉल करके दवाइयां मंगाई जा सकती हैं.






आपको बता दें कि भारत समेत दुनियाभर को कोरोना वायरस ने जकड़ लिया है. भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 1115 से ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से 29 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं, विश्वभर में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर सात लाख से ज्यादा हो चुका है, जिनमें से 33 हजार 500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.