scorecardresearch
 

नोएडा में अब घर बैठे मंगा सकते हैं दवा, ये रहे 300 मेडिकल स्टोर के नंबर

नोएडा में लॉकडाउन के दौरान दवाओं की होम डिलीवरी के लिए व्यवस्था की गई है. इसके लिए दवाओं की दुकानों की सूची जारी की गई है, जहां से लोग होम डिलीवरी के लिए ऑर्डर कर सकते हैं. इन मेडिकल स्टोर के नंबर भी जारी किए गए हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (Courtesy- PTI)
सांकेतिक तस्वीर (Courtesy- PTI)

  • कोरोना को फैलने से रोकने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन
  • भारत में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1115 से ज्यादा हुई
कोरोना वायरस भारत समेत दुनियाभर में कहर बरपा रहा है. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मोदी सरकार ने 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया है. इसके चलते दुकानें बंद हैं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं हैं. ऐसे में जरूरी सामानों और दवाओं की होम डिलीवरी की मांग बढ़ गई है.

नोएडा में लॉकडाउन के दौरान दवाओं की होम डिलीवरी के लिए व्यवस्था की गई है. इसके लिए दवाओं की दुकानों की सूची जारी की गई है, जहां से लोग होम डिलीवरी के लिए ऑर्डर कर सकते हैं. इससे लोगों को जरूरी दवाओं को लेने के लिए बाजार जाने की जरूरत नहीं हैं.

Advertisement

इस कदम से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और लोगों को कोरोना वायरस के खतरे से बचाने में भी मदद मिल रही है. दवाओं की होम डिलीवरी के लिए करीब 300 मेडिकल स्टोर की सूची जारी की गई है. इन मेडिकल स्टोर के नंबर भी जारी किए गए हैं, जिन पर कॉल करके दवाइयां मंगाई जा सकती हैं.

1_033020123451.jpg

2_033020123508.jpg

4_033020123600.jpg

5_033020123610.jpg

6_033020123618.jpg

3_033020123624.jpg

आपको बता दें कि भारत समेत दुनियाभर को कोरोना वायरस ने जकड़ लिया है. भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 1115 से ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से 29 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं, विश्वभर में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर सात लाख से ज्यादा हो चुका है, जिनमें से 33 हजार 500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

Advertisement
Advertisement