scorecardresearch
 

New year: बांके बिहारी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, प्रशासन अलर्ट!

मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त भगवान के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. कोरोना संकट को भुलाकर लोगों ने न मास्क पहना हुआ है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. प्रशासन की तरफ से किसी तरह की कोई खास सख्ती नजर नहीं आ रही है.

Advertisement
X
मंदिर में भगवान के दर्शन करने उमड़ी भीड़
मंदिर में भगवान के दर्शन करने उमड़ी भीड़
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बांके बिहारी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
  • कोरोना और Omicron को भूले लोग
  • मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है

देश में एक तरफ कोरोना और ओमिक्रॉन के मरिजों में बढ़ोतरी हो रही है, वहीं दूसरी तरफ लोगों की लापरवाही भी कम होने नाम नहीं ले रही है. नए साल पर भगवान के दर्शनों के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त भगवान के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. कोरोना संकट को भुलाकर लोगों ने न मास्क पहना हुआ है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. प्रशासन की तरफ से किसी तरह की सख्ती नजर नहीं आ रही है. ऐसे में संकट गहरा गया है.   

नए साल पर मंदिरों में उड़ी भक्तों की भीड़

मंदिर परिसर में दो गेटों से श्रद्धालुओं को प्रवेश कराया जा रहा है और दो गेटों से श्रद्धालुओं को निकाला जा रहा है. मंदिर के पुजारियों का कहना है कि मंदिर प्रशासन द्वारा हर तरह की व्यवस्था की हुई है. लेकिन कोई भी श्रद्धालु मास्क लगाकर नहीं आ रहा है. उनका कहना है कि मंदिर में बहुत भीड़ उमड़ रही है. श्रद्धालुओं को मास्क लगाकर ही मंदिर में प्रवेश करना चाहिए लेकिन कोई भी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहा है.

नए साल पर मंदिरों में उड़ी भक्तों की भीड़
नए साल पर मंदिरों में उड़ी भक्तों की भीड़

 

भक्त नहीं कर रहे हैं कोरोना गाइडलाइन का पालन 

मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा का कहना है कि मंदिर परिसर के आसपास कोरोना टेस्ट कराने की व्यवस्था की गई है. डॉक्टरों की एक टीम को भी तैनात किया गया है. वहीं पुलिस का कहना है कि वृंदावन में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही चार पहिया वाहन रोके जाने की व्यवस्था की गई है. लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में कोरोना का संकट गहरा गया है.

Advertisement

 

नए साल पर मंदिरों में उड़ी भक्तों की भीड़
नए साल पर मंदिरों में उड़ी भक्तों की भीड़

 

वाहनों की पार्किंग के लिए खास व्यवस्था की गई है

सीओ सदर प्रवीण मलिक का कहना है कि यमुना एक्सप्रेस वे की तरफ से आने वाले 100 वाहनों को सैया हॉस्पिटल के पास रोका जाएगा. वहीं दिल्ली के एनएच-2 की तरफ से आने वाले वाहनों को मल्टी लेवल पार्किंग पर रोका जाएगा.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement