scorecardresearch
 

यूपी: बीजेपी MLA के बाद कानपुर सांसद ने भी CM योगी से की शराब बिक्री पर रोक की मांग

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के बीच शराब के ठेके खोले जाने के विरोध में बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर के बाद अब कानपुर से बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने भी सीएम योगी को पत्र लिखा है. सांसद ने यूपी के रेड जोन वाले इलाके में शराब की बिक्री को बंद करने का अनुरोध किया है.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी
बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी

  • बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने सीएम योगी को लिखा खत
  • MLA नंद किशोर गुर्जर ने भी शराब बिक्री का किया विरोध

लॉकडाउन के बीच केंद्र की गाइडलाइन के बाद देश के कई राज्यों में शराब की दुकानें खुल गई हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश में भी सोमवार से शराब की दुकानें खुली हैं, जहां लोगों की काफी भीड़ जुट रही है. ऐसे में सूबे में शराब के ठेके खोले जाने को लेकर विधायक बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर के बाद कानपुर से बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने विरोध जताते हुए सीएम योगी को पत्र लिखा है. सांसद ने यूपी के रेड जोन वाले इलाके में शराब की बिक्री को बंद करने का अनुरोध किया है.

बीजेपी सांसद पचौरी ने सीएम योगी को लिखे पत्र में कहा है कि लॉकडाउन में शराब की दुकानें खोले जाने के बाद वहां लोगों की काफी भीड़ जुट रही है. शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन लोग नहीं कर रहे हैं. ऐसे में कोरोना के खिलाफ सरकार की 40 दिनों की मेहनत खराब हो सकती है. इसीलिए रेड जोन वाले इलाके में फिलहाल शराब की दुकानें न खोली जाएं.

Advertisement

whatsapp-image-2020-05-06-at-09_050620111529.jpegबीजेपी सांसद ने सीएम योगी को लिखा खत

सांसद ने लिखा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा रहा है, वह काबिले तारीफ है. शराब की बिक्री को लेकर 4 मई से छूट दी गई है. सुबह से ही शराब की दुकानों में जिस तरह भीड़ लग रही है, लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. लॉकडाउन के जरिए कोरोना नियंत्रण करने की कोशिशों पर संकट गहराता नजर आ रहा है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

उन्होंने लिखा, 'मेरा आपसे (सीएम) आग्रह है कि रेड जोन में आने वाले जिलों में लॉकडाउन के दौरान तक शराब की दुकानों पर पहले की तरह पूर्ण बंदी लागू की जाए. मैं कानपुर नगर की जनता की ओर से आपकी कर्मठता, योग्यता और क्षमता के लिए आपका बहुत-बहुत साधुवाद और अभिनंदन करता हूं.'

बता दें कि गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शराब की दुकानें नहीं खोलने की अपील की थी. बीजेपी विधायक ने शराब की दुकानें ना खोलने के लिए डीएम को पत्र लिखा था. बीजेपी विधायक ने कहा था कि शराब की दुकान खुलने से बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो रही है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. वहीं, शराब पीने के बाद इलाके में अपराध बढ़ेगा.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

उन्होंने सीएम योगी से अपील करते हुए कहा था कि अगर शराब की दुकान खुली तो लोनी में कोरोना का प्रकोप बढ़ेगा. लोनी में बहुत गरीब लोग रहते हैं. वहीं 85 फीसदी आबादी यहां पर गरीब मजदूर की है. हम उनके लिए भोजन की व्यवस्था करते हैं. हमारे कई कम्युनिटी किचन सेंटर चल रहे हैं. इसलिए हमारे यहां पर कोरेना वायरस का संकट ना फैले मैं इसके लिए गुजारिश करूंगा, क्योंकि अभी बहुत कार्य बेहतरीन हुआ है. प्रशासन ने बहुत अच्छा कार्य किया है.

विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा था कि लोनी विधानसभा से 10 मीटर की दूरी पर ही दिल्ली की सीमा है. लोग वहां पर भारी संख्या में पहुंचते हैं क्योंकि दिल्ली में शराब बहुत सस्ती है. इस भयावह मंजर को देखकर मेरी अपील है कि आप यहां शराब की दुकान खोलने की इजाजत ना दें.

Advertisement
Advertisement