scorecardresearch
 

BHU: क्राइम ब्रांच के घेरे में आए प्रॉक्टोरियल बोर्ड के 20 सदस्य

BHU मामले में वाराणसी क्राइम ब्रांच ने बयान दर्ज कराने के लिए तत्कालिक चीफ प्रॉक्टर ओएन सिंह समेत प्रॉक्टोरियल बोर्ड के कुल 20 सदस्यों को तलब किया है.

Advertisement
X
क्राइम ब्रांच के घेरे में आए प्रॉक्टोरियल बोर्ड के 20 सदस्य
क्राइम ब्रांच के घेरे में आए प्रॉक्टोरियल बोर्ड के 20 सदस्य

बनारस हिंदू विवि में छात्राओं पर हुई लाठीचार्ज की घटना के बाद अब बीएचयू का प्रॉक्टोरियल बोर्ड फंसता नजर आ रहा है. कुल पांच मुकदमों में से 4 की जांच कर रही वाराणसी क्राइम ब्रांच ने बयान दर्ज कराने के लिए तत्कालिक चीफ प्रॉक्टर ओएन सिंह समेत प्रॉक्टोरियल बोर्ड के कुल 20 सदस्यों को तलब किया है.

मामले में बयान दर्ज कराने के लिए जारी नोटिस में तीन दिनों की मियाद दी गई है. हालांकि क्राइम ब्रांच जांच में प्रथम दृष्टया निकले नतीजों के बारे में कुछ भी कहने से बच रही है. क्राइम ब्रांच साक्ष्यों, तस्वीरों और सीसीटीवी के आधार पर निष्कर्ष निकाल लेने के बाद ही कुछ भी बताने की बात कह रही है.

फिलहाल बीएचयू प्रकरण में कुल पांच मामलों में से चार मामले की जांच वाराणसी की क्राइम ब्रांच कर रही है, जिसमें लंका सिंह द्वार पर मालवीय की प्रतिमा पर कालिख पोतने, मीडिया के लोगों की पिटाई करने, 1200 अज्ञात पर दर्ज मुकदमा और आईटी एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे की जांच शामिल है.

Advertisement

इसके अलावा सबसे पहले पीड़ित छात्रा द्वारा लंका थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसकी जांच लंका थाने की पुलिस ही कर रही है. इस मामले मे बाहरी शरारती तत्वों के बारे में पता करने के लिये इलेक्ट्रॉनिक सर्विलॉस और दूसरी तकनीकों का सहारा भी लिया जा रहा है. बनारस क्राइम ब्रॉच के साथ-साथ यूपी एसटीफ की टीम भी मामले की जांच में मदद कर रही है.

Advertisement
Advertisement