scorecardresearch
 

ससुर ने लड़की को किया किस,दुल्हन ने लौटाई बारात

कानपुर में बैड बाजे के साथ आई बारात को खाली हाथ ही लौटना पड़ा जब दुल्हन ने नैतिक आधार पर दूल्हे से शादी करने से इंकार कर दिया. वजह ऐसी कि आप दंग रह जाएंगे, दूल्हे के पिता ने दुल्हन की कजिन बहन को किस जो कर दिया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

कानपुर में बैड बाजे के साथ आई बारात को खाली हाथ ही लौटना पड़ा जब दुल्हन ने नैतिक आधार पर दूल्हे से शादी करने से इंकार कर दिया. वजह ऐसी कि आप दंग रह जाएंगे, दूल्हे के पिता ने दुल्हन की कजिन बहन को किस जो कर दिया.

फर्रूखाबाद कि दुल्हन और ऐटा का दूल्हा, जयमाला होने से पहले सब कुछ ठीक था कि तभी स्टेड पर खड़ी दुल्हन की कजिन बहन की दुल्हे के पापा ने किस ले डाली.होने वाले ससुर की इस हरकत पर दुल्हन ने फौरन प्रतिक्रिया देते हुए शादी से इंकार कर दिया . सबके समझाने के बावजूद दुल्हन ने नैतिक आधार बताते हुए बारात वापस लौटा दी.

मामला फौरन ही पुलिस के पास भी चला गया. दूल्हा और उसके पिता को कमरे में बंद करके रखा गया. उन्हें तबतक नहीं जाने दिया जबतक उन्होंने सब उपहार और पैसे वापस करने के लिए हामी नहीं भर दी.

Advertisement
Advertisement