आंदोलन के बारे में बताते हुए विनय कटियार बोले कि मुलायम सिंह यादव को अयोध्या आकर भगवान राम से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने रामभक्तों पर गोली चलवाकर पूरी अयोध्या को रक्तरंजित कर दिया था. जिसमें दो सगे भाई कोठारी बंधु शहीद हो गए थे, आज राम मंदिर आंदोलन जो लोग शहीद हुए थे उनकी आत्मा को शांति मिलेगी.
विनय कटियार ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से जो बयान आया है, वह उसका स्वागत करते हैं. दूसरी ओर भूमि पूजन पर विवादित बयानों को लेकर उन्होंने दिग्विजय सिंह, चिदंबरम और असदुद्दीन ओवैसी की आलोचना की.
भूमि पूजन पर प्रियंका का बयान, लिखा- राम सबमें, राष्ट्रीय एकता का अवसर बने कार्यक्रम
बीजेपी नेता बोले कि राम मंदिर के बाद अब काशी और मथुरा की बारी है, कुछ दिनों में तय किया जायेगा कि पहले कहां जाना है. उन्होंने कहा कि आडवाणी जी और जोशी जी नहीं आ रहे हैं, मुझे इसकी जानकारी नहीं है. वो दोनों आते तो अच्छा रहता.
आंदोलन के वक्त का किस्सा साझा करते हुए विनय कटियार ने बताया कि जब हमें बाबरी ढांचा टूटने के बाद जेल में रखा गया, तो आडवाणी जी और अशोक सिंघल जी के खाने के इंतज़ाम की ज़िम्मेदारी हमारे पास थी. एक दिन बीजेपी नेता के घर से भोजन आया, तो शाम को जो हमारे खाने की जांच करते थे उन डॉक्टरों ने खूब मिठाई खा ली. जिस वजह से उल्टियां हुईं, जिसके बाद डीएम और एसएसपी ने खाना चेक किया, लेकिन कुछ नहीं निकला. जब वो किस्सा आडवाणी जी और अशोक सिंघल को पता लगा तो वो काफी हंसे.