scorecardresearch
 

गाजियाबाद के सेल टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर की सड़क हादसे में मौत

उत्तराखण्ड के ऊधम सिंह नगर के जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद गंगवार के बेटे और गाजियाबाद के असिस्टेंट कमिश्नर सेल्स टैक्स गिरजेश कुमार गंगवार की गुरुवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना मुरादाबाद के मूंढापाण्डे थाना क्षेत्र की है.

Advertisement
X
असिस्टेंट कमिश्नर सेल्स टैक्स गिरजेश कुमार
असिस्टेंट कमिश्नर सेल्स टैक्स गिरजेश कुमार

उत्तराखण्ड के ऊधम सिंह नगर के जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद गंगवार के बेटे और गाजियाबाद के असिस्टेंट कमिश्नर सेल्स टैक्स गिरजेश कुमार गंगवार की गुरुवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना मुरादाबाद के मूंढापाण्डे थाना क्षेत्र की है.

बताया जा रहा है कि घर के किसी सदस्य की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए गिरजेश कुमार अपने पूरे परिवार के साथ सफारी गाड़ी से दिल्ली से किच्छा जा रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हुआ. दुर्घटना में असिस्टेंट कमिश्नर गिरजेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई और उनकी पत्नी व बेटी सहित तीन लोग घायल हो गए.

परिजनों का हाल-बेहाल
घटना रामपुर शहर के नजदीक होने के कारण घायलों को रामपुर जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बरेली रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलने में रामपुर पहुंचे उनके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

Advertisement
Advertisement