scorecardresearch
 

अंकल अमर सिंह ने पहले अखिलेश यादव पर कसा कंज, फिर सफलता के लिए दिया ये मंत्र

बसपा के साथ गठबंधन का दांव खेलने के बाद भी लोकसभा चुनाव में सपा की करारी हार पर अमर सिंह ने अखिलेश यादव पर जहां तंज कसा, वहीं राजनीति में सफलता के लिए उन्हें नसीहत भी दी है.

Advertisement
X
राज्यसभा सांसद अमर सिंह
राज्यसभा सांसद अमर सिंह

कभी यूपी में मुलायम सिंह यादव परिवार के सबसे खास रहे अमर सिंह भले समाजवादी पार्टी से अलग हो गए हों, मगर वह पार्टी से जुड़े हर घटनाक्रम पर न केवल नजर रखते हैं, बल्कि टिप्पणियां भी करते हैं. लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में अखिलेश यादव का बसपा के साथ गठबंधन करने का दांव विफल हुआ तो अब उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसा है. अमर सिंह ने कहा है कि सिर्फ जगन रेड्डी को छोड़कर ज्यादातर राजनीतिक घरानों के बेटों को असफलता ही हाथ मिली है.

Engineering is good faculty that has created many innovations but an engineer whose successive experiments fails is considered to be inefficient. Experiment with @INCIndia thereafter @Mayawati ji & many others. Beta @yadavakhilesh you propose disasters for everyone.

— Amar Singh (@AmarSinghTweets) June 5, 2019p>

अमर सिंह ने अपने एक ट्वीट में कहा- नई खोजों के लिए इंजीनियरिंग मुफीद है. लेकिन किसी इंजीनियर का अगर लगातार प्रयोग विफल हो तो वह अक्षम माना जाता है. कांग्रेस के बाद मायावती और अन्य के साथ गठबंधन... बेटा अखिलेश तुम हर किसी के लिए मुसीबत लाते हो.

अंकल ने दी नसीहत

अंकल अमर सिंह ने अपने एक दूसरे ट्वीट में कहा- अब विरासत की सियासत संभव नहीं है. जगन रेड्डी को छोड़कर प्रमुख क्षेत्रीय दलों के वारिस बेटे विफल साबित हुए हैं. अमर सिंह ने अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए कहा कि सफलता का एक मात्र तरीका आपका अपना व्यक्तित्व और कड़ी मेहनत है.

Advertisement
ममता पर भी साधा निशाना

अमर सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं बंगाल में पला-बढ़ा हूं, पढ़ाई भी की है. बंगाली आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और बौद्धिक रूप से बहुत प्रतिभाशाली हैं, मगर भावुक भी होते हैं. वे अपनी हार स्वीकार करने के मूड में भी आसानी से नहीं होती. ममता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति फुटबॉल मैच नहीं है. यह लोगों की सेवा करने की प्रतिबद्धता है.

Advertisement
Advertisement