गाजियाबाद के इंदिरापुरम में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते होते रह गया. गाजियाबाद के इंदिरापुरम के वेल विंग स्कूल के मीटर में शुक्रवार की दोपहर 12 बजे अचानक आग लग गई.
उस वक्त स्कूल के अंदर करीब 140 बच्चे मौजूद थे. बिजली के मीटर से तेज आग की लपटें निकलने लगी, और देखते ही देखते वहां धुंआ भऱने लगा. उस वक्त स्कूल प्रशासन सावधानी से काम लिया. एक तरफ तो फायर ब्रिगेड को फोन किया और दूसरी तरफ आग पर काबू पाने में भी जुट गया.
स्कूल में आग की खबर पूरे इलाके में तेज से फैल गई, लिहाजा देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जुट गई, लोगों ने बड़ी तेजी से अंदर फंसे बच्चों को वहां से निकाला. तब तक फायर ब्रिगेड की भी गाड़ी मौके पर पहुंचे चुकी थी और उसने थोड़ी देर में आग बुझा दी. धुएं की वजह से कुछ बच्चों की तबीयत खराब हो गई थी जिन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया फिर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर जाने दिया गया.
जितनी देर तक बच्चे स्कूल के अंदर फंसे रहे तब तक सबकी सांसें भी अटकी रहीं खास कर उन पैरेंट्स की जिनके बच्चे अंदर फंसे थे. लोगों ने स्कूल की खिड़कियों के कांच तोड़ दिए ताकि धुआं बाहर निकल सके और अंदर रेस्क्यू हो सके. अंदर कुछ शारीरिक और मानसिक रूप से कमचोर बच्चे भी थे, जो कि शोर भी नहीं मचा पा रहे थे और धुएं की चपेट में आने से उनकी तबीयत खराब होने लगी थी.
इंदिरापुरम पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि स्कूल की इस मामले में क्या लापरवाही थी और आग कैसे लगी यह जांच के बाद साफ होगा और अगर लापरवाही सामने आई तो कार्रवाई की जाएगी.