scorecardresearch
 
Advertisement
उत्तर प्रदेश

UP: तेंदुए ने किसान पर किया हमला, तभी आ गया पालतू कुत्ता, फिर...

तेंदुआ हमला
  • 1/6

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में रविवार को अपने खेत में धान की खड़ी फसल की सिंचाई कर रहे एक किसान पर झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने हमला किया. इस दौरान उसके पालतू कुत्ते ने बीच में आकर तेंदुए का सामना किया. अपनी जान गंवाते हुए उसने मालिक की जान बचा ली. फिलहाल इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. 

तेंदुआ हमला
  • 2/6

पूरा मामला पुवायां थाना क्षेत्र के गांव गुटैया का है. अखिलेश कुमार रविवार की सुबह अपने खेत में धान की फसल में पानी भर रहा था. इस दौरान झाड़ियों से तेंदुए ने निकल कर उनके ऊपर हमला करना चाहा तो कुत्ता आगे आकर खुद तेंदुए से भिड़ गया.

तेंदुआ हमला
  • 3/6

पालतू कुत्ते और तेंदुए में भिड़ंत हो गई. इस दौरान पालतू कुत्ता कुछ ही देर तक तेंदुए से भिड़ पाया. उसके बाद तेंदुआ कुत्ते को अपने साथ खींच ले गया और मार डाला. 

Advertisement
तेंदुआ हमला
  • 4/6

इसके बाद अखिलेश ने शोर मचाया तो खेतों में काम कर रहे ग्रमीण आ गए, लेकिन तेंदुआ कुत्ते को अपने साथ खींच ले गया. तेंदुए के हमले में पालतू कुत्ते की मौत हो गई. हालांकि कुत्ते ने अपने मालिक की जान बचा ली.

तेंदुआ हमला
  • 5/6

इसके बाद आसपास के तमाम ग्रामीण ने मामले की जानकारी खुटार रेंज के वनकर्मियों को दी. मौके पर पहुंचे वनकर्मी  को ग्रमीणों ने जमकर खरीखोटी सुनाई. फिलहाल वनकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों को शांत करते हुए बताया कि तेंदुए के वापस जाने के पद चिन्ह नहीं मिले.

तेंदुआ हमला
  • 6/6

गुटैया क्षेत्र में तेंदुए के घूमने से आसपास के तमाम गांवों के लोगों में दहशत का माहौल है. किसान अखिलेश कुमार का कहना है कि हम खेत में सिंचाई कर रहे थे, तभी तेंदुए ने हमला किया, मेरे कुत्ते ने उस पर झपटा मारा तो उसको घसीट ले गया. अखिलेश ने वन विभाग की लापरवाही का भी जिक्र किया.

Advertisement
Advertisement