प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद में 'स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी' के अनावरण कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने 216 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया है. यह प्रतिमा 11वीं सदी के भक्ति शाखा के संत श्री रामानुजाचार्य की याद में बनाई गई है. यह प्रतिमा 'पंचधातु' से बनी है, जिसमें सोना, चांदी, तांबा, पीतल और जस्ता को शामिल किया गया है. यह दुनिया में बैठी अवस्था में सबसे ऊंची धातु की प्रतिमाओं में से एक है. यहां पीएम मोदी ने पूजा कार्यक्म में भी हिस्सा लिया. इस खास मौके पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान विस्तार से संत रामानुजाचार्य के विचारों के बारे में बताया है. देखें
Prime Minister Narendra Modi on Saturday inaugurated the Statue of Equality in Hyderabad. "The statue of Ramanujacharya has been established on Basant Panchami. I pray that what Ramanujacharya preached will guide the world. The statues of our Gurus are the way to achieve knowledge", said PM Modi during the inauguration.