scorecardresearch
 
Advertisement

Statue Of Equality का पीएम मोदी ने किया अनावरण, बोले- भारत में द्वैत भी, अद्वैत भी

Statue Of Equality का पीएम मोदी ने किया अनावरण, बोले- भारत में द्वैत भी, अद्वैत भी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हैदराबाद दौरे पर हैं. यहां पर उन्होंने देश को 216 फीट ऊंची Statue Of Equality की मूर्ति समर्पित की है. ये मूर्ति 11वीं सदी के वैष्णव संत रामानुजाचार्य की है. उनके जन्म के हजार वर्ष पूरे हो चुके हैं, ऐसे में पीएम मोदी द्वारा वैष्णव संत को ये बड़ा सम्मान दिया जा रहा है. बताया गया है कि Statue Of Equality बैठी हुई मुद्रा में दूसरी सबसे ऊंची मूर्ति है. इसे हजार करोड़ की लागत से तैयार किया गया है. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने यहां के लोगों को संबोधित भी किया. देखिए क्या कहा?

Prime Minister Narendra Modi is in Hyderabad in Telangana today. PM Modi unveiled the ‘Statue of Equality’ which commemorates 11th century Bhakti saint Sri Ramanujacharya. The Prime Minister also addressed the people of Telangana. Watch this video.

Advertisement
Advertisement